
इंडो नेपाल बॉडर पर लाखों ₹ मूल्य की हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- एसएसबी और सोनौली पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान नेपाल बॉर्डर से सटे हरदी डाली गांव से 82 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखो रुपए बताई जा रही है । जिसके बाद पकड़ी गई अभियुक्त के खिलाफ सोनौली पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है । अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार को एसएसबी और पुलिस की टीम बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी इसी दौरान हरदी डाली गांव की एक महिला दिखाई दी वह संदिग्ध लगी।जब इसकी जांच कर तलाशी ली गई तो उसके पास से मादक पदार्थ बरामद हुआ । पूछताछ में पकड़ी गई अभियुक्ता ने बताया कि हेरोइन बाराबंकी से लाया गया है और यहां पर थोड़ा-थोड़ा कर के नेपाल में सप्लाई किया जाता है। एडिशनल एसपी ने बताया कि पकड़ी गई महिला के पति भी इससे पहले एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है ।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा